चैहल, बिलासपुर :
शुक्रवार की रात्रि बिलासपुर कपालमोचन रोड़ पर रणजीतपुर खनन जोन से खनन सामग्री लेकर आने वालों ट्रालों की चपेट में आने से दो गैवंश की मौत हो गई। दुकानदार शिवदत्त काम्बोज, निर्मल सिंह, सतपाल शर्मा, मेम सिंह, रमेश कुमार आदि ने बताया कि कपालमोचन से लेकर बिलासपुर तक सकैड़ों की संख्या में गौवंश विचरण करते रहते है। पहले भी कई बार यह गौवंश ट्रालों की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके है। बीती रात कपालमोचन से लेकर बिलासपुर तक दो गौवंश की ट्राले की चपेट में आने से मारे जा चुके हैं। उपरोक्त दुकानदारों का कहना है कि रात्रि से लेकर दोपहर दो बजे तक मृतक गौवंश सड़क पर ही पड़ी रही। दुकानदारों ने सरपंच से कहा उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी अब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के अधीन कार्य करते है उनका कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है। खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसिव नही किया। बाद दोपहर पंचायत अधिकारी के माध्यम से मृत गौवंश को दफनाया गया।