ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
चैहल, बिलासपुर :
बिलासपुर खंड के गांवअजीजपुर कला के मीडल स्कूल के प्राईमरी विंग में लगे अध्यापक दुष्यंत नने बुधवार को शराब पीकर जमकर हुंडदंग मचाया। मुख्य अध्यापक पवन शर्मा ने उसे समझाने का प्रयास किया परन्तु वह नही माना उल्टा मुख्यध्यापक को ही स्कूल से जाते समय रास्ते में देख लेने की धमकी देने लगा। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने भी अध्यापक को समझाने की कोशिश की परन्तु उस पर नशा इस कदर हावी था वह सबकों ही देख लेने की धमकियां देता रहा। ग्रामीण दिनेश ने मामले की सूचना थाना बिलासपुर व 112 नंबर पर दी। सूचना पर थाना साढौरा से ए.एस.आई रणधीर सिंह एच.सी अशोक कुमार तुंरंत अजीजपुर कला स्कूल पहुंचे, थाना बिलासपुर से एच.सी भूपेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और मुख्य अध्यापक के बयान लेने के बाद जे.बी.टी टीचर को मेडिकल के लिए साथ लेकर सिविल अस्पताल लेकर आई। एच.सी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के अनुसार व मुख्य अध्यापक व ग्रामीणों के बयान के अधार पर जो कार्रवाई बनती है की जाएगी। वही ग्रामीणों ने बताया कि यह अध्यापक चार वर्ष से उनके गांव के स्कूल में कार्यरत हे। पहले भी तीन चार बार अध्यापक ने नशे की हालत में स्कूल में हुंडदंग मचाया व छात्र छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसकों लेकर उक्त अध्यापक को समझाया गया कि वह दोबारा ऐसा न करें परन्तु अध्यापक नशे का आदि है वह नही माना थक हार कर मजबूरन उन्हें मामले की सूचना पुलिस को देनी पड़ी क्योकि उनके गांव के स्कूल में छोटी टोटी बच्चियां भी पढ़ती है और स्कूल का माहौल खराब हो रहा था। स्कूल के मुख्य अध्यापक पवन शर्मा ने बताया कि उन्होंने व स्टाफ सदस्यों ने पहले भी कई बार अध्यापक दुष्यंत को समझाया और जब वह नही माना उल्टा मुख्य अध्यापक को ही देख लेने की धमकियां देने लगा तो उन्होंने लिखित में एक दिन पहले ही खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत दी थी। जिस पर अभी कोई जांच कर कार्यवाही होती अगले ही दिन अध्यापक फिर से शराब पीकर स्कूल आ गया और गाली गलौच करने लग गया जिसके बारे मुख्य अध्यापक ने ग्रामीणों को बूलाया और मामले बारे जानकारी दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।