बिलासपुर: खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास : विधायक रेनू बाला

0
467
start of sports competition
start of sports competition

आज समाज डिजिटल, बिलासपुर:

गांव मुसिम्बल में  बिलासपुर ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सढौरा से विधायक रेनू बाला ने रिबन काट कर किया। तथा खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा आज हमारी बेटियां भी किसी से कम नहीं वह भी ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर हमारे देश का नाम रोशन कर रही है और यहां पर हमारे गांव की बेटियां आज प्रतियोगिता में भाग ले रही है इससे बड़ा हर्ष और गर्व की बात क्या होगी यह देख कर बड़ी खुशी होती है। कि हमारी बच्चियां भी खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रही हैं । इस मौके पर अमित कोच ब्लॉक बिलासपुर एक्स सरपंच सुरेश कश्यप खूडे वाला वाला एक्स सरपंच हवा सिंह सैनी लाभ सिंह सैनी इकबाल खान सुखविंदर कश्यप आजम खान पिंजोरा जसविंदर भारद्वाज टोनी शर्मा राजेंद्र कश्यप खुडेवाला महेंद्र सिंह बाजवा बंटी चहल आदि मौजूद रहे।
आज ही के दिन गांव पीलखन वाला क्रिकेट क्लब गांव रतौली में मैं आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सढौरा से विधायक रेनू बाला पहुंची उन्होंने  खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया व दूरदराज से आ रही सभी टीम के खिलाड़ियों को संबो तयधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और खेल को सदा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए आज खेलों से हमारा शरीर बीमारियों से बचा रहता है खेल से आज हमारी बेटियां ओलंपिक में हमारे देश का नाम रोशन कर रही है हमारे देश व हमारे प्रदेश के खिलाड़ी बाहर के देशों में भी हमारे हरियाणा के नाम को चमका रहे हैं। इसलिए आप भी निरंतर प्रयास करते रहे ।और आप में से ही अच्छे खिलाड़ी चुनकर बड़े बड़े टूनार्मेंट और खेल प्रतियोगिताओं में पहुंचते हैं। जिससे आपके गांव का आपकी हल्के का नाम रोशन होता है ।मैं आप सभी को बधाई देती हूं कि आपका भविष्य उज्जवल हो व आगे चलकर आप अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। इस मौके पर गुलाम रसूल पीलखनवाला  गगन टोडरपुर नैब सिंह रतौली अमीर हसन मुस्ताक जावेद अली नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।