बिलासपुर: SDM ने स्कूलों व अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

0
363

मिहा चैहल, बिलासपुर: 

बुधवार को SDM जसपाल सिंह गिल ने स्कूलों व हस्पतालों का औचक निरीक्षण कर हाजिरी रजिस्टर व कर्मचारियों की उपस्थिति को चैक किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैबतपुर में हाजिरी रजिस्टर चेक किया, स्कूल में एक अध्यापक अनुपस्थित मिला। पी.एच.सी हैबतपुर में निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। इसके बाद वह पशु चिकित्सालय हैबतपुर पहुंचे परन्तु चेकिंग के दौरान पशु अस्पताल कार्यलय बंद मिला, कर्मचारी से जब फोन पर बात की तो उन्होंने ने बताया कि उनकी ड्यूटी पी.पी.पी कार्य के लिए हरिपुर में लगाई गई है।

इसके बाद SDM जसपाल सिंह ने प्राथमिक स्कूल मलिकपुर व राजकीय माध्यमिक विद्यालय चाहड़वाला का निरीक्षण किया, यहां पर सभी अध्यापक उपस्थित मिले। उन्होंने पशु चिकित्सालय चाहड़वाला को चैक किया, चेकिंग में पाया कि डॉक्टर ट्रेनिंग पर गए हुए हैं। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरावां में सभी अध्यापक उपस्थित मिले। एस.डी.एम जसपाल सिंह गिल ने बिलासपुर के राजकीय पशु चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर के साथ-साथ कार्यालय के अन्य रिकार्ड की भी चेकिंग की, इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में पशु लेकर आए लोगों से बातचीत की और पूछा की आपको यहां किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है,ओ.पी.डी के नाम पर या दवाई के नाम पर पैसे तो नहीं लिए जा रहे, लोगों ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही है।

इस मोके पर उन्होंने कार्यालय के सभी सभी कार्यों की गहनता से जांच की। निरिक्षण के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि डयूटी में कोताही न बरते, समय पर डयूटी पर आए। जिस की जो डयूटी है उसको ईमानदारी से करें, अगर कोई भी ड्यूटी में कोताही करता पाया गया तो उस के खिलाफ विभागीय करवाई की जाएगी।