बिलासपुर : आर.टी.ए यमुनानगर किया स्कूल का औचक निरीक्षण

0
323

चैहल, बिलासपुर :
आर.टी.ए यमुनानगर डा. सुभाष शर्मा ने बिलासपुर उपमंडलाधीश का अतिरिक्त कार्यभार संभालते हुए आज वीरवार को बीहटा के सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले हाजरी रजिस्टर चैक किया । चेकिंग के दौरान उन्होंने अध्यापकों के हाजिरी रेजिस्टर में खामियां पाई गई। मोके पर कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले व कुछ डयूटी में कोताई करते पाए गए। उन्होंने मोके पर ही सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने  कहा कि सभी अध्यापक अपनी ड्यूटी के पाबंद रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि अगर कोई भी कर्मचारी डयूटी में कोताही करता पाया गया तो उस के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे ही औचक निरीक्षण होता रहेगा।