बिलासपुर : जरूरतमंद लोगों को दिया राशन

0
560
Annapurna festival
Annapurna festival

चैहल, बिलासपुर :
बिलासपुर में अन्नपूर्णा उत्सव मनाकर जरूरतमंद लोगों को राशन दिया। बुधवार को कस्बा के महार्षि वेद व्यास भवन में अन्नपूर्णा उत्सव उत्साह पूर्व मनाया गया। उत्सव का शुभारंभ नायब तहसीलदार अरविंद कुमार ने रिबन काट व दीप प्रज्जवलित कर किया। मंच संचालन मा. सुभाष गौड ने किया । कार्यक्रम खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। नायब तहसीलदर ने गरीब व आमजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री मनोहलान द्वारा चलाई गई अन्नपूर्णा योजना के बारे विस्तार से बताया। और कहा कि आज पूरे प्रदेश में अन्न्पूर्णा उत्सव मनाया जा रहा है और जरूरतंमद लोगों को प्रति व्यक्ति पांच किलों गेहू दी जा रही है। खंड अधिकारी खाद्य आपूर्ति विभाग रमेश कुमार ने बताया कि बिलासपुर के डिपो संचालकों नितिन, अनिल, राहुल की तरफ से महार्षि वेद व्यास भवन में अन्नपूर्णा उत्सव मनाया गया खंड के अन्य डिपूओं पर भी आज उत्सव मनाया गया व राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट, विजय शाडिल्य, मदन सैनी, सुमित बख्सी, प्रवेश धीमान, सुभाष गौड, सुभाष तुली, पंकज अग्रवाल, विरेन्द्र ढाड़ा सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहें।