आबिद हुसैन सादिक ने संभाला उपायुक्त बिलासपुर का कार्यभार

0
647
Bilaspur New DC Abid Hussain

आज समाज डिजिटल, बिलासपुर (Bilaspur New DC Abid Hussain) : 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आबिद हुसैन सादिक (Abid Hussain Sadiq) ने शुक्रवार को बिलासपुर जिला के उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व आबिद हुसैन सादिक विशेष सचिव वन विभाग, उपायुक्त किन्नौर, शहरी विभाग के निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंधक निदेशक शिमला सर्माट सिटी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

श्रीनगर के रहने वाले आबिद हुसैन सादिक बैचलर ऑफ इलैक्ट्रिानिक्स और एमबीए फाईनेंस की शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर को औद्योगिक हब बनाना, पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना, जिला के सभी विकास कार्यों में तेजी लाना और आम जनता की सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। 

ये भी पढ़ें : इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपनाई मशरूम की खेती रोबिन सैणी वर्तमान में अर्जित कर रहे हैं लाखों की इनकम

ये भी पढ़ें : इंद्र दत्त लखनपाल ने दुर्घटना के शिकार सैनिक के परिजनों को सौंपे 5 लाख के चेक

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook