मिहा चैहल,बिलासपुर:

खंड के गांव मिल्क खास में युवाओं की तरफ से 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सढौरा विधायक रेनू बाला, समाजसेवी इंजीनियर ऋषि पाल पहूंचकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर युवाओं का हौसला बढ़ाया । इस अवसर पर  रेनू बाला ने कहा कि रक्तदान समाज सेवा का सबसे बड़ा कार्य है । इस से बढ़कर कोई दान नही गांव के युवा भाई  समाज सेवा में आगे बढ़ रहे हैं यह देख कर बहुत गर्व महसूस हुआ कि हमारी युवा पीढ़ी में जागरूकताकी और बढ़ रही है। रक्त दान करके किसी भी जरूरत मंद इन्सान की मदत कि जा सकती है । उन्होंने सभी का स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी।  इस मौके कर्मचन्द, अनिल कुमार, कर्मवीर, कर्णपाल, बीटू , राजेश , जयचंद श्यामपुर, डा.सुभाष राजीव राणा हैबतपुर ,अमरजीत आदि मौजूद रहें। वही सर छोटुराम जाट धर्मशाला कपालमोचन में भी स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों की याद में दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।