बिलासपुर : भाकियू चढुनी ग्रुप की मीटिंग

0
355
Chadhuni Group of Bilaspur Division
Chadhuni Group of Bilaspur Division

चैहल,बिलासपुर :
गुरूवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह बिलासपुर में भाकियू चढ़ुनी ग्रुप की बैठक जिला उपाध्यक्ष गुरमेज सिंह कपुरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिलासपुर खंड के चढुनी गु्रप के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रधान कांशीराम पिरूवाला, रमेश अहड़वाला मुख्य रूप से उपस्थित रहें। गुरमेज सिंह कपुरी एंव कांशीराम पिरूवाला ने मीटिंग में सभी भाकियू पदाधिकारियों से कहा कि 5 सितम्बर को यु.पी के मुजफरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा के अह्रवान पर एक किसान ललकार महापांयत होने जा रही है जिसकों राकेश टिकैत सहित मोर्चा के बड़े नेता संबोधित कर बड़ा ऐलान करेंगे। उपाध्यक्ष गुरमेज सिंह कपुरी ने कहा कि यदि सरकार ने तानाशाही रैवया बंद कर कृषि बिलों को वापिस नही लिया तो मुजफरनगर किसान महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेताओं के द्वारा कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बैठक में खंड के भाकियू के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।