बिलासपुर : लाइब्रेरी दिवस मनाया

0
472
Plantation by staff members
Plantation by staff members

चैहल, बिलासपुर :
राजकीय महाविद्यालय अहड़वाला बिलासपुर में लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान के पिता डा. एस. आर. रंगनाथन के सम्मान में लाइब्रेरी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कालेज के प्रांगण में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डा. रमेश कुमार और अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस उपलक्ष्य पर डा. रमेश कुमार ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए और मानव जीवन में वृक्षों की महत्ता को बताते हुए डा. एस.आर.रंगनाथन को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रोफेसर आरती अरोड़ा ने वृक्षों को जीवन का आधार बताते हुए इनको अधिक से अधिक लगाने पर जोर दिया तथा डा. मनीषा ने कहा कि जिस प्रकार पुस्तकें हमारे जीवन को प्रकाशित करती हैं उसी प्रकार पौधे हमारे पर्यावरण को जीवंत करते हैं। इस अवसर पर डा. दर्शन सिंह, प्रोफेसर करण, प्रोफेसर अमरपाल, प्रोफेसर अनीता, प्रोफेसर अमित कपूर, प्रोफेसर अमित कुमार एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।