जाट धर्मशाला कपालमोचन में भाकियु की हुई मीटिंग, 
 चैहल,बिलासपुर:
शनिवार को जाट धर्मशाला कपालमोचन में भाकियु राकेश टिकैत गु्रप की एक मीटिंग हुई। मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने मुख्य रूप से शिरकत कर किसानों को संबोधित किया। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने की। रतनमान ने बताया कि 26 अगस्त को किसान आंदोलन के 9 महीनें पूरे हो रहे है। इसी को लेकर भाकियु के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अनाज मंड़ी बिलासपुर में एक किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंच रहें है। उन्होंने जिले के सभी किसानों एवं किसान संगठनों से अपील करते हुए कहा कि आप महापंचायत के आयोजन में आज से ही जुट जाएं। टोलियां बनाकर गांवों में घर घर जाए और लोगों को महापंचायत में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण दें।

मान ने कहा कि आंदोलन के 9 महीने पूरे होने को है परन्तु केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही रैवया अपनाते हुए किसानों से बात नही कर रही हे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अभी और लंबा चलेंगा। सरकार को झुकना पड़ेगा और तीनों कृषि बिलों को वापिस लेना पड़ेगा। किसान तअ तक आंदोलन खत्म नही करेंगे जब तक तीनों कृषि बिला समाप्त नही हो जाते है। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत के आने से जिले के किसानों में भारी उतसाह हे। जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए वह पूरी ताकत लगा देंगे। और बिलासपुर क्षेत्र व जिले से भारी संख्या में किसान व आम जनता इस महापंचायत में भाग लेंगे। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान सुखदेव सलेमपुर बांगर, मोंटी सादिकपुर, बलदेव सिंह कायमपुर सहित क्षेत्र के अन्य किसानों ने भाग लिया।