चैहल, बिलासपुर:
शनिवार को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दशमेश वरिश्ठ माध्यामिक विद्यालय में स्कूल के छात्रों की विभिन्नं प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। जिसमें स्कूल के विभिन्न कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर एस.जी.पी.सी के पूर्व मीत प्रधान बलदेव सिंह कायमपुर, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कौर मुख्य रूप से उपस्थित रहते हुए छात्रों को जनमाष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारा देश पर्वो का देश है हमारे यहां सभी पर्व आपस में मिलकर प्यार प्रेम से मनाए जाते हैं। मिलजुल कर पर्व मनाने से युवा पीढ़ी को अपनी सभ्यता व संस्कृति का ज्ञान होता हैं। स्कूल के छात्रों ने मटकी सजावट, बांसुरी सजावट, पोस्टर और चार्ट मेंकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रधानार्च नरेन्द्र कौर ने छात्रों को श्री कृष्ण के जीवन से प्ररेणा लेकर धर्म के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति धर्म के पथ पर चलता है उसका जीवन सुखमयी रहता है। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया।