बिलासपुर : रघुनाथ मंदिर में मनाया जन्माष्टमी पर्व

0
451

चैहल, बिलासपुर :
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की सदप्रेरणा से श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति बिलासपुर द्वारा 23 अगस्त से 30 अगस्त तक बिलासपुर की सभी कालोनियों मे लगातार प्रभात फेरी निकाली गई और 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव रघुनाथ मंदिर में रात्रि 8:00 बजे से बड़ी धूमधाम से मनाया गया। संकीर्तन मंडल ने श्री राधा कृष्ण के भजनों पर भक्तजनों को झूमने पर विवश कर दिया। श्री कृष्ण भजन संध्या में सुंदर, सुंदर झाकियों ने सब का मन मोह लिया। वही धर्मकोट गांव में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति संयोजनक संजय राणा की तरफ से गांवके राधा कृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया और जन्माष्टमी पर्व मनाया।

वही खेड़ा मंदिर बिलासपुर पर खेड़ा मंदिर समिति के द्वारा भी श्री कृष्ण जत्मोत्सव पर एक शाम राधा कृष्ण के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। रघुनाथ मंदिर में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति एवं संकीर्तन मंडल बिलासपुर के रिक्की मखीजा, राजकुमार छाबड़ा, प्रदीप वर्मा, सत्यवान शर्मा, अभिजीत धीमान, साधिका, द्वारा भजन भाव किया गया। श्री राधा कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु बहुत आनंदित हुए और खूब थिरके इस अवसर पर विशेष रूप से  विपिन सिंगला, सुभाष मलिक ,पवन गर्ग,  सुनील शास्त्री,जगदीश अरोड़ा, समाज सेवी अनिल सैनी, नरेश वर्मा,मास्टर वेदपाल, बलबीर मालिक, देवेंद्र अरोड़ा, जय मलिक, सुभाष तुली, अनिल भुगडा,अमित ग्रोवर,मुकेश बंसल, प्रवीण मंगला, अशोक झांब, ललित गांधी, राजेश गर्ग, सजय  वर्मा, गुलशन गांधी, हरीश मेंहदीरत्ता, राजकुमार वर्मा, रमेश मेंहदीरत्ता, अवतार चंद बुद्धिराजा, नवीन बंसल, नवीन अग्रवाल, अशोक धीमान, जितेंद्र मेंहदीरत्ता, ईशान बक्शी, मोनू तनेजा, सतीश चुघ महिला शक्ति में संगीता मैहदीरत्ता, सुषमा गांधी, दिव्या गुप्ता, अनीता बुद्धिराजा, सुरिन्द्र वर्मा, नीलम शर्मा आदि उपस्थित थी।