मिहा चैहल,बिलासपुर:
राजकीय महाविद्यालय कपालमोचनबिलासपुर के प्रांगण में सूर्य की सुनहरी किरणों के सुंदर लालिमामयी प्रकाश में 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। पक्षियों की चहचहाहट और सारी मानव जाति के मुख पर मुस्कुराहट आज़ादी का सुंदर एहसास करवा रही थी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुनील तनेजा ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा हमें यह आजादी हमारे वीर बहादुर और स्वतंत्रता सेनानियों की शहीदी के द्वारा प्राप्त हुई है इसलिए हमारा यह सदा प्रयास रहना चाहिए कि हम देश को हर पल, हर क्षण विकास के मार्ग पर लेकर आगे बढ़ते जाएं।
देश का विकास तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य को समझते हुए उसका निर्वाह करता रहे। डा.रमेश धारीवाल ने कहा कि देश को स्वच्छ भी बनाना है जिसके लिए हमें यह ध्यान रखना है कि हमें कहीं भी गंदगी नहीं फैलानी हैं। और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हैं ताकि देश का वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ बने। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस की खुशी में लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर प्रोफेसर आरती अरोड़ा, डॉ मनीषा, डॉ दर्शन सिंह, प्रोफेसर करण, प्रोफेसर अमरपाल, प्रोफेसर अनीता, प्रोफेसर अमित कपूर, प्रोफेसर अमित कुमार प्रोफेसर मीनाक्षी, प्रोफेसर निशा, प्रोफेसर नीलम, डॉ ममता मग्गो एवं श्री पवन कुमार, सागर, साक्षी तथा मुकेश, सोमपाल, धर्मवीर, प्रवेश, रजत और सीमा मौजूद रहे।