चैहल, बिलासपुर:
कस्बा बिलासपुर के आमजन की समस्याओं का प्रशासन के माध्यम से समाधान कराने के लिए मा. रविभूषण अग्रवाल के द्धारा जनहितकारी मंच का गठन किया गया। मंच के 18 सदस्य मनोनीत किए गए है। जिनकी प्रथम बैठक कस्बा के सरस्वती सीनियर सकेड्ररी स्कूल बिलासपुर में पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमेन गुरपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मा. सुबे सिंह पेंजेट, समाज सेवी मा. सुभाष गौड़, सरपंच चंद्रमोहन कटारिया ने मंच के सभी सदस्यों का स्वागत किया। मा. रवि भूषण अग्रवाल ने कहा कि आज कस्बा बिलासपुर की आबादी एकाएक बहुत अधिक बढ़ी हैं। आबादी बढऩे के साथ साथ आम आदमी की समस्या भी बढ़ती हैं। कस्बा में समाज सेवी संस्थाएं तो बहुत है जो समाज सेवा के कार्यो में हमेशा अग्रणी रहकर कार्य करती हैं। परन्तु कस्बा में जनहित की समस्याओं को समाधान प्रशासन के माध्यम से कारने के लिए एक मंच का होना बहुत जरूरी था इसलिए उन्होंने गहन सोच विचार करने के बाद मंच का गठन किया। और कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह मंच कस्बा व क्षेत्र की सुरक्षा, स्वास्थय व शिक्षा से सबंधी समस्याओं को हल कराने के पूरी कोशिश करेंगा। मंच की बैठक में मा. रविभूषण अग्रवाल, सुबेसिंह पंजेटा, गुरपाल सिंह, चंद्रमोहन कटारिया, सुभाष गौड, बृज भूषण सिंघल, मांगेराम कश्यप, मदन सैनी, राजकुमार बंसल, अतुल सिंगला, अशोक झांब, मिहांसिंह चैहल, सतपाल अग्रवाल, सुखदेव वर्मा, सुभाष तुली, राजेश गर्ग,राजू छाबड़ा, अश्वनी मंगला ने मुख्य रूप से भाग लिया।