मिहा चैहल, बिलासपुर:
ताजेवाला में Newly constructed ninth Patshahi Gurdwara में Shri Guru Granth Sahib Ji का first light festival मनाया। बड़ी संख्या में साध संगत ने Guru’s Bani का श्रवण किया। एसजीपीसी के पूर्व मीत Principal Baldev Singh Kayampuri और एसजीपीसी मेंबर बीबी मनजीत कौर गधौला मंख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। गुरु घर में चल रहे तीन दिवसीय Shri Guru Granth Sahib Ji के अखंड पाठ की संपूर्णता पर भोग डाला गया। रागी जत्था भाई सतनाम ङ्क्षसह,भाई बचितर ङ्क्षसह प्रचारक कुरूक्षेत्र व भाई रघुबीर ङ्क्षसह ढाडी जत्थे ने गुरु की बाणी से संगत को निहाल किया।

Principal Baldev Singh Kayampuri  ने कहा कि धर्म आपस में जोड़ने का काम करता है। कोई भी धर्म बड़ा या छोटा नहीं है। हमें समाज में फैली कुरीतियों का डटकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।  गुरु के बताए मार्ग पर चलकर जीवन सफल बनाने का आह्वान किया। मौके पर हरिंद्र कड़कौली, जसरीत , जगतार , करमजीत सिंह, जसवंत  मंधार, अजैब सिंह, हरकीरत   परमिंद्र  कोतरखाना, रणजोध सिंह,  राजिंद्र , हरबंस सिंह, बलदेव सिंह बनकट, हरनेक सिंह समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।