बिलासपुर : किसान महापंचायत में 78 किसानों की कटी जेब

0
376

चैहल, बिलासपुर :
गुरूवार को बिलासपुर अनाज मंड़ी में हुई किसान महापंचायत में जहां किसानों का हुजुम उमड़ा वही जेबकतरों ने भी जमकर चांदी कूटी और महापंचायत में आए 78 किसानों की जेब से पर्स निकालें। महापंचसयत खत्म होने के बाद जब किसानों को इस बात का पता चला की उनकी जेब से पर्स गायब हैं। तो उन्होंने एक दूसरे से सम्पर्क कर यह बात बताई देखते ही देखते कई किसानों के ण्क दूसरे को फोन आने शुरू हो गए। यह आंकड़ा 6 दर्जन से भी अधिक पहुंच गया। श्ुक्रवार को किसान एक बार फिर अनाज मंड़ी में जमा हुए। और एक दूसरे से चर्चा की। मंड़ी के पास जब जांच की तो कुछ किसानों के खाली पर्स मंड़ी की चारदिवार के पास पड़े मिले। किसान सुरिन्द्र बसातियावाला, रोशनलाल पांडो, बलकार पांडो, भूपिन्द्र पांडों, राजेश्वर संरावी, सुभाष बाबूराम ने बताया कि मंड़ी के पास से उनके पर्स तो मिल गए परन्तु वह खाली हैं।

उनमें से जेबकतरों ने नगदी निकाल कर उन्हें मंड़ी के समीप ही फेंक दिया हैं। किसान सुखविन्द्र सिंह बसातियावाला, रमेश अजीजपुर, सुभाष हरतौल, जगतार रानीपुर, सुखदेव सलेमपुर बांगर, संदीप सलेमपुर, विकास,संजीव रत्तुवाला, संजु शयामपुर, काला मानकपुर,सुभाष सबीलपुर ने बताया कि उनके पर्स में पैसे के साथ साथ ड्राईविंग लाईसैंस, अधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे जिस कारण उन्हें बुहत परेशानी हुई। किसानों ने कहा कि वह इसकी शिकायत पुलिस को देंगे और मंड़ी में लगे सी.सी.टी.वी कैमरों की भी जांच करेंगे। प्रधान जसबीर सिंह अजीजपुर ने बताया कि उनके पास अब तक 78 किसानों के नाम आएं हैं जिनके पर्स जेब से निकाले गए हैं। हो सकता हैं यह आंकड़ा और भी बढ़े।