बिलासपुर: जाट धर्मशाला कपालमोचन में रक्तदान शिविर

0
377
blood-donation
blood-donation

चैहल,बिलासपुर:
सर छोटुराम जाट धर्मशाला कपालमोचन में शहीदों की याद में दूसरा रक्तदान शिविर रविवार को लगाया जा रहा है। प्रधान जगीर सिंह ने बताया कि रक्त से बढ़कर कोई दान नही हैं। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को स्वेच्छा से रक्तदान अवश्य करना चाहिएं। उन्होंने समाज के सभी युवाओं से अपील की है कि 15 अगस्त दिन रविवार को जाट धर्मशाला में पहुंचकर रक्तदान कर पुणय के भागी बनें। वही ग्राम पंचायत मिलक खास की तरफ से भी दूसरा रक्तदान शिविर रविवार को विद्यालय में किया जाएगा।