प्रभजीत सिंह, बिलासपुर :
सोमवार को भाजपा मंडल कार्यकर्त्ताओं की एक बैठक वेद व्यास भवन बिलासपुर में हुई। बैठक में व्यपाल कल्याण बोर्ड के चेयरमेन एवं मंडल प्रभारी रामनिवास गर्ग पूर्व विधायक साढौरा ने मुख्य रूप से भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडल प्रधान चंद्रमोहन कटारिया ने की। बैठक में मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्त्ताओ व मंडल महिला कार्यकारणी सदस्यों ने भी भाग लिया। रामनिवास गर्ग, पूर्व विधायक बलवंत सिंह जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 7 वर्ष व प्रदेश की मनोहर सरकार ने 6 वर्ष में रिकार्ड के विकास कार्य करवाए है। कोरोना काल में लोगों को जरूरी सुविधाए राशन, किसानों के खातों रुपए, बीमार लोगों को मुफ्त ईलाज व कोरोना टीकाकरण सहित आमजन तक जरूरी सुविधाएं पंहुचाने में कोई कसर बाकि नही छोड़ी। बेटियों की शिक्षा व कन्यादान योजना, जगमग योजना सहित अनेकों कल्याणकारी योजनांए लाकर देश व प्रदेश के लोगों का भला करने का काम किया है। प्रदेश में महिला थाने व डायल 112 चलाकर लोगों को तुरंत सुरक्षा व साहयता प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकतार्ओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जन कल्याकारी तमाम योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी व आमजन की सुविधा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे भी बताया और कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड़ होते है। बैठक में रामनिवस गर्ग, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बलवंत सिंह, सुरेन्द्र बनकट, महीपाल संधाए ब्लाक चेयरमेन,विपिन सिंगला, संजीव मिलकड़ा, चंद्रमोह कटारिया मंडल प्रधान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दाताराम, दीपक भारद्वाज, दीपक छाबड़ा, संजीव पांबनी, सुमैत जैन, नरेशपाल, अश्वनी मंगला, मदन सैनी, सूमित बख्सी, सुमित दुआ, अयुब खान,कुलवंत भठ्वाला सहित मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…