बिलासपुर : भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में करवाए अनेक विकास कार्य : रामनिवास गर्ग

0
447
Mandal head Chandramohan Kataria presided over the meeting
Mandal head Chandramohan Kataria presided over the meeting

प्रभजीत सिंह, बिलासपुर :

सोमवार को भाजपा मंडल कार्यकर्त्ताओं की एक बैठक वेद व्यास भवन बिलासपुर में हुई। बैठक में व्यपाल कल्याण बोर्ड के चेयरमेन एवं मंडल प्रभारी रामनिवास गर्ग पूर्व विधायक साढौरा ने मुख्य रूप से भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडल प्रधान चंद्रमोहन कटारिया ने की। बैठक में मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्त्ताओ व मंडल महिला कार्यकारणी सदस्यों ने भी भाग लिया। रामनिवास गर्ग, पूर्व विधायक बलवंत सिंह जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 7 वर्ष व प्रदेश की मनोहर सरकार ने 6 वर्ष में रिकार्ड के विकास कार्य करवाए है। कोरोना काल में लोगों को जरूरी सुविधाए राशन, किसानों के खातों रुपए, बीमार लोगों को मुफ्त ईलाज व कोरोना टीकाकरण सहित आमजन तक जरूरी सुविधाएं पंहुचाने में कोई कसर बाकि नही छोड़ी। बेटियों की शिक्षा व कन्यादान योजना, जगमग योजना सहित अनेकों कल्याणकारी योजनांए लाकर देश व प्रदेश के लोगों का भला करने का काम किया है। प्रदेश में महिला थाने व डायल 112 चलाकर लोगों को तुरंत सुरक्षा व साहयता प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकतार्ओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जन कल्याकारी तमाम योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी व आमजन की सुविधा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे भी बताया और कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड़ होते है। बैठक में रामनिवस गर्ग, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बलवंत सिंह, सुरेन्द्र बनकट, महीपाल संधाए ब्लाक चेयरमेन,विपिन सिंगला, संजीव मिलकड़ा, चंद्रमोह कटारिया मंडल प्रधान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दाताराम, दीपक भारद्वाज, दीपक छाबड़ा, संजीव पांबनी, सुमैत जैन, नरेशपाल, अश्वनी मंगला, मदन सैनी, सूमित बख्सी, सुमित दुआ, अयुब खान,कुलवंत भठ्वाला सहित मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।