बिलासपुर : किसान के अपमान का भाजपा सरकार लिया जाएगा बदला : कांशीराम

0
401

चैहल, बिलासपुर
भाकियू चढुनी ग्रुप से प्रधान कांशीराम पिरूवाल ने खंड बिलासपुर के गांवों के दौरे के दौरान चोराही गांव में किसान जसबीर सिंह के निवास स्थान पर कहा कि केन्द्र व हरियाणा की मौजूदा भाजपा सरकार को किसान के उपर लाठी बरसाना और किसान का अपमान करना मंहगा पडेंगा किसान आगामी चुनाव में सरकार से बदला लेकर रहेंगा। काशीराम पिरूवाला 5 अगस्त की यु.पी के मुजफरनगर में होने वाली किसान महापचांयत में शामिल होने के लिए किसानों को जागरूक कर रहें है। और लगातार गांवों के दौरे कर रहें है। चौराही में उन्होंने कहा कि करनाल के बसताड़ा टोल पर जिस तरह से एस.डी.एम के आदेश पर पुलिस ने किसानों पर लाठियां बरसाई उसकी संयुक्त किसान मोर्चा कड़ी निंदा करता है और ऐसे अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करता हैं। उन्होंने कहा कि मुजफरनगर में किसान कृषि बिलों को वापिस लेने के लिए कड़ा निर्णय लेंगे। इस मौके पर जसबीर सिंह, करनैल सिंह, सुभाष, राजबीर अहड़वाला, कर्ण सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।