मिहा चैहल,बिलासपुर:

समाज में मौजूद सभी धर्मो की तुलना में देशभक्ति धर्म को सबसे पहले तव्वजो दे क्योंकि देश की आन बान और शान ही हमारा गौरव है, निर्मलदास। 75वें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डेरा बाबा लालदास कपालमोचन मंदिर श्री गुरु रविदास परिसर में नया गांव के सरपंच एवं देश की सेना में 31साल सेवा कर चूके सूबेदार पद से रिटायर सोम नाथ ने मुख्यथिति के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया तथा जिला वासियों को आजादी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्यारा तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, स्वाभिमान और संघर्ष का प्रतीक है। इसके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध नौ दशकों तक लंबा संघर्ष किया, असहनीय यातनाएं झेली, हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा और असंख्य कुर्बानियां दी। इस पावन अवसर पर उन्होंने सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों और सीमाओं के प्रहरियों को नमन किया और कहा कि हरियाणा को गर्व है कि हमने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई है। महंत निर्मलदास सेवक अमरनाथ ग्यासड़ा ने सभी प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस पर्व की शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर राजेश, रमेश, बिट्टू ,बंटी समेत मास्टर बंटी म्युजिकल ग्रुप किसनपुरा ने देशभक्ति गीतों का गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर डेरा बाबा लालदास के गद्दीनसीन महंत संत निर्मल दास जी महाराज, डेरे के प्रबंधक अमरनाथ ग्यासड़ा, महात्मा बलवंत दास, इंद्रराज, इन्द्रसेन, रिटायर डी.एस.पी फूलचंद, मा. ज्ञानेश्वर दास, डॉ. दर्शन जौहर समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।