बिलासपुर : 66 हजार के.वी की चपेट में आने से झुलसें मिस्त्री व मजदूर

0
489
?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

चैहल, बिलासपुर :
शुक्रवार को बिलासपुर चांदाखेड़ी रोड़ पर मकान की दूसरी मंजिल पर लैंटर डालते समय मकान की छत के समीप से गुजर रही 66 हजार के.वी लाईन की चपेट में आने से राज मिस्त्री व एक मजदूर बूरी तरह से झुलस गए। जिनकों ईलाज के लिए सिविल अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। जहां से मजदूर अजय निवासी राईयावाला को अधिक ज्यादा झुलस जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद पी.जी.आई 32 चड़ीगढ़ रैफर कर दिया गया। मिस्त्री संजय निवासी मखौर को ट्रामा सैंटर यमुनानगर रैफर किया गया। परन्तु मिस्त्री के परिजन उसे यमुनानगर के एक नीजि अस्पताल लेकर गए जहां उसका उपचार चल रहा हैं।

मजदूरों के अन्य साथियों ने बताया कि वह ठेकेदार राजू पाल के पास काम कर रहें थे। चंदाखेड़ी रोड़ पर मारवा निवासी राजू फौजी के मकान की दूसरी मंजिल पर लैंटर डालने की तैयारी कर रहें थे। मिस्त्री संजय व मजदूर अजय कटर से सरिया काट रहें थे। तभी सरिया मकान के पास से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तारों से टकरा गया। जिससे बहुत अधिक चिंगारियां निकलने से मिस्त्री संजय व मजदूर अजय बूरी तरह से झुलस गई और उनके शरीर की पूरी चमड़ी उतर गई। वह उन्हें लेकर तुरंत सिविल अस्पताल गए। वही पुलिस व बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भी सूचना पर घटना स्थल का दौरा किया।