मिहा चैहल, बिलासपुर:

बुधवार को राजकीय महाविद्यालय कपालमोचन बिलासपुर में Kurukshetra University  की निरीक्षण समिति की 3 सदस्यीय टीम निरीक्षण के लिए पहुंची। टीम में Kurukshetra University से डॉ नीलम रानी (वाणिज्य विभाग) डॉ सुभाष चंद (हिंदी विभाग) तथा डॉ कंवल गर्ग (कंप्यूटर विभाग) शामिल रहें। टीम ने महाविद्यालय का पूर्ण रूप से निरीक्षण किया। महाविद्यालय में टीम ने कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ सुनील तनेजा जी से कॉलेज की व्यवस्थाओं से संबंधित विस्तार से वार्ता की। निरीक्षण समिति ने महाविद्यालय के पुस्तकालय, सम्मेलन हॉल, सभागार, कंप्यूटर प्रयोगशालाओं और विज्ञान प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डॉ रमेश धारीवाल, प्रोफेसर आरती अरोड़ा, डॉ दर्शन सिंह, डॉ मनीषा मोर एवं विश्वविद्यालय समिति के संयोजक प्रोफेसर अमित कपूर भी उपस्थित रहे।