चंडीगढ़।हरियाणा विधानसभा के परिसर में पंजाब के अकाली विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अभद्रता करने का मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया सहित नौ अकाली विधायकों के खिलाफ चंडीगढ़ में केस दर्ज कर दिया गया है। जिन विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें मजीठिया के अलावा शरणजीत सिंह ढिल्लों, बलदेव सिंह खैहरा, सुखविंदर कुमार, हरिंदर पाल सिंह चंदूमाजरा, कंवरजीत सिंह बरकंडी, मनप्रीत सिंह अयाली, गुरप्रताप सिंह, नरिंदर कुमार शर्मा शामिल हैं।सोमवार को स्पीकर ने घटना के बारे में सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा है कि शाम 5.50 बजे जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सदन से बाहर निकले और मीडिया को जानकारी दे रहे थे तभी अकाली विधायकों ने हरियाणा विधानसभा के गेट पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का घेराव करने की कोशिश करते हुए काले झंडे दिखाने की कोशिश की गई है और नारेबाजी भी हुई।