Punjab News:एसआईटी के समक्ष पेश नही हो पाएंगे बिक्रम मजीठिया

0
204
एसआईटी के समक्ष पेश नही हो पाएंगे बिक्रम मजीठिया
एसआईटी के समक्ष पेश नही हो पाएंगे बिक्रम मजीठिया

चंडीगढ़ (आज समाज )। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज कहा है कि उनके खिलाफ एनडीपीएस मामले की जांच कर रही एसआईटी को सूचित किया कि वह जांच अधिकारी के समक्ष पेश नही हो पाएंगें, क्योंकि वह एनडीपीएस मामले में उनकी नियमित जांच रद्द करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका में अपने वकीलों की सहायता के लिए दिल्ली में मौजूद हैं।

मजीठिया के वकील दमनबीर सिंह सोबती ने इस संबंध में एसआईटी को एक पत्र •ोजा है। पत्र में कहा गया है कि एसआईटी को सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बारे में पता था कि उसने मजीठिया को कानून के अनुसार उपलब्ध उपायों की मांग करने से रोकने के लिए जानबूझकर अपनी शक्तियों का दुरूपयोग किया। इसमें कहा गया है कि अकाली नेता एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच के लिए राज्य द्वारा गठित स•ाी एसआईटी के समक्ष पेश हुए हैं और आज एसआईटी के समक्ष उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने का नवीनतम प्रयास कानून तक पहुंच के उनके अधिकार को खत्म करने के मकसद से किया गया है।

पत्र में जोर देकर कहा गया है कि मुख्यमंत्री के नियंत्रण वाली एसआईटी द्वारा निष्पक्ष जांच नही की जा सकती एवं साथ ही असहयोग की झूठी दलील देने का •ाी प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि एसआईटी के चेयरमैन ने आन रिकार्ड कहा है कि मजीठिया द्वारा सहयोग न किए जाने का आरोप लगाया जाएगा। इसमें जोर देकर कहा गया है कि अकाली नेता अपने वकीलों की सहायता के लिए दिल्ली मौजूद हैं और आज एसआईटी के समक्ष पेश नही हो पांएगें।