Karnal News: करनाल में बाइकों की भिड़त, 2 युवकों की गई जान

0
77
Karnal News: करनाल में बाइकों की भिड़त, 2 युवकों की गई जान
Karnal News: करनाल में बाइकों की भिड़त, 2 युवकों की गई जान

इंद्री भादसो रोड पर गांव कादराबाद के पास हुआ हादसा
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के गांव कादराबाद बाद के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। इंद्री थाना प्रभारी विपिन ने बताया कि दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई है। शवों को करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मृतकों की पहचान 26 वर्षीय रमन व 34 वर्षीय धमेंद्र के रूप में हुई है। देर रात करीब साढ़े 10 बजे रमन इंद्री से अपने गांव बुढ़नपुर की तरफ जा रहा था, जबकि धमेंद्र भादसो से अपने गांव नंदीरमन की तरफ जा रह रहा था। जब वह कादराबाद गांव के पहुंचे तो दोनों बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई।

एक बाइक में लग गई आग

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एक बाइक में तो आग भी लग गई। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मचारियों ने बाइक में लगी आग को बुझाया। वही पुलिस ने दोनों शवो को इंद्री के नागरिक अस्पताल में भेज दिया।

5 महीने पहले हुई थी रमन की शादी

ग्रामीण सतपाल ने बताया कि रमन गारमेंट शॉप पर काम करता था। उसकी करीब पांच महीने पहले ही शादी हुई थी। जबकि धर्मेंद्र बारबर था और रात को भादसो से एक दूल्हे का काम करने के बाद घर लौट रहा था। धमेंद्र के पास दो लड़की व एक लड़का है। दोनों ही परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूटा है।

ये भी पढ़ें : हिसार कोर्ट ने खारिज की बिश्नोई महासभा प्रधान बूड़िया की अग्रिम जमानत याचिका