फ्लाईओवर से 20 फुट नीचे गिरा मोटरसाइकिल सवार युवक, अस्पताल में तोड़ा दम Biker Fell 20 Feet From Flyover

0
409
Biker Fell 20 Feet From Flyover
Biker Fell 20 Feet From Flyover
आज समाज डिजिटल, नई दिल्लीः
Biker Fell 20 Feet From Flyover: मानसरोवर पार्क इलाके में एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक मोटरसाइकिल के साथ काफी दूर तक घसीटता चला गया और डिवाइडर से टकराकर मोटरसाइकिल कई बार पलटी खा गई। युवक उछलकर फ्लाईओवर से 20 फुट नीचे जा गिरा, जबकि मोटरसाइकिल फ्लाईओवर पर ही रह गई। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।

पहचान के लिए फ्लाईओवर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस Biker Fell 20 Feet From Flyover

पुलिस केस दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। साथ ही वाहन की पहचान के लिए फ्लाईओवर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार विकास अपने परिवार के साथ वेलकम में रहते थे। परिवार में मां पवित्रा, बड़ा भाई अनुज कुमार के अलावा चार शादीशुदा बहने हैं। विकास की शादी नहीं हुई थी। वह शादी समारोह में वेटर का काम करते थे। उनकी मां ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात तीन बजे विकास अपने बड़े भाई की मोटरसाइकिल लेकर काम पर जाने के लिए घर से निकले थे। वह मोटरसाइकिल पर वेलकम से शाहदरा फ्लाईओवर होते हुए सीमापुरी की ओर जा रहे थे, जब वह मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, तभी उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

वाहन चालक ने दी पुलिस को सूचना Biker Fell 20 Feet From Flyover

टक्कर लगते ही वह मोटरसाइकिल के साथ काफी दूर तक घसीटते हुए चले गए, डिवाइडर से टकराकर उनकी मोटरसाइकिल कई बार पलटी खाकर रुक गई और वह उछलकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे। फ्लाईओवर से गुजर रहे एक वाहन चालक ने फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में देखी तो वह रुक गए, उन्होंने देखा कि मोटरसाइकिल सवार फ्लाईओवर के नीचे खून से लथपथ पड़ा है।
उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शव के पास से कोई कागजात नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो पाए। उसकी पहचान के लिए पुलिस मोटरसाइकिल के पंजीकृत पते पर पहुंची और उसके बाद युवक की पहचान हो पाई।