Bike Thief Caught: 24 घंटे में पुलिस ने उत्तराखंड से बाइक चोर दबौचे

0
457
Bike Thief Caught

आज समाज डिजिटल,पांवटा साहिब:

Bike Thief Caught: पांवटा साहिब के बस अड्डे के सामने से बाइक चोरी के एक मामले में पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। वहीं पांवटा पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

Read Also: Theft News Paonta Sahib: बर्तन, गहनों और कपड़ों पर हाथ साफ कर गए शातिर

दोस्त की दुकान पर खड़ी की थी बाइक Bike Thief Caught

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरीश कुमार वर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र वर्मा निवासी मैन बाजार, पांवटा-साहिब ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पास काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल है, उनकी मोटरसाइकिल खराब हो गई थी, इसलिए उन्होने इसे 4 फरवरी की रात को बस स्टैंड के पास अपने मित्र विजय स्वीट शाप की दुकान के बाहर खड़ा किया था, लेकिन जब यह सुबह उसे लेने आया तो मोटरसाइकिल वहाँ नहीं थी।

Read Also: स्वरकोकिला लता मंगेशकर के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जताया शोक : Chief Minister Manohar Lal Expressed Grief

सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को किया काबू Bike Thief Caught

जब विजय कुमार की शॉप में लगा सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो उसमें 04 अनजान लड़के उपरोक्त मोटरसाइकिल को ले जाते हुए दिखाई दिये। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस जांच अधिकारी एचसी कृष्ण भंडारी की टीम ने चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है।

READ ALSO : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन : Lata Mangeshkar Passed Away

धमार्वाला में छुपे हुए थे चारों आरोपी Bike Thief Caught

मामले में आरोपी अश्वनी (22) पुत्र रघुवीर सिंह, रहमान (18) पुत्र निसार अली, अमित (22) पुत्र रोहिताश राम, कादिर (20) पुत्र अलीबाज सभी निवासी सूरजपुर पांवटा साहिब को उत्तराखंड के कुंज ग्राम से गिरफ्तार किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि चारों आरोपी उत्तराखंड के धमार्वाला में छुपे हुए थे। उन्हें गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

READ ALSO : आज शाम 6:30 बजे अंतिम संस्कार, 2 दिन राष्ट्रीय शोक : Lata Mangeshkar’s Funeral

READ ALSO : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए : Lata Di Left Alone

Connect With Us : Twitter Facebook