Bike Theft Incidents: करनाल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार

0
365
करनाल पुलिस
करनाल पुलिस

Aaj Samaj (आज समाज),Bike Theft Incidents, करनाल, 23 मई, इशिका ठाकुर:
करनाल पुलिस ने सोमवार को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपीयों अजय पुत्र दलविन्दर व मंदीप पुत्र रणधीर वासियान गांव ललयाणी जिला करनाल को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित तरावडी क्षेत्र से बरामद किया गया।

आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी हैं। आरोपी नशा पूर्ति आदि करने के लिए मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा वर्ष 2022 में थाना निसिंग के एरिया से एक मोटरसाईकिल व वर्ष 2023 में जिला कैथल के थाना सिविल लाईन के एरिया से एक मोटरसाईकिल चोरी देते हुए कुल दो मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दूसरी मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ पहले भी मोटरसाईकिल चोरी के चार मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहे हैं। आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :Court of Gujarat: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ गुजरात की कोर्ट ने जारी किया समन

यह भी पढ़ें : Legally Speaking: दो हजार रुपए के करेंसी नोट को बदले जाने वाली अधिसूचना के खिलाफ याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

Connect With Us: Twitter Facebook