रोडवेज की बस रुकवा कर बाइक सवार युवकों ने छात्र के साथ की मारपीट

0
466
रोडवेज की बस रुकवा कर बाइक सवार युवकों ने छात्र के साथ की मारपीट
रोडवेज की बस रुकवा कर बाइक सवार युवकों ने छात्र के साथ की मारपीट
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिले के गांव खोतपुरा के पास हरियाणा रोडवेज की बस रुकवा कर बाइक सवार युवकों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। युवकों ने बस में सवार एस पी ओ के बेटे को नीचे उतारा और उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपी युवकों ने छात्र को शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्र ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कॉलेज से बस में सवार हो कर घर जा रहा था छात्र

 

 

रोडवेज की बस रुकवा कर बाइक सवार युवकों ने छात्र के साथ की मारपीट
रोडवेज की बस रुकवा कर बाइक सवार युवकों ने छात्र के साथ की मारपीट

मामले की कहीं भी शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी दी

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में नीरज ने बताया कि वह गांव बराना का रहने वाला है। वह एसडी पीजी कॉलेज में बी ए फर्स्ट ईयर का छात्र है। शुक्रवार को वह कॉलेज से अपने घर के लिए हरियाणा रोडवेज की बस में सवार हुआ था। जब बस गांव खोतपुरा और गढ़ के बीच पहुंची तो बस के आगे अचानक बाइक सवार कुछ युवक आकर रुके और उन्होंने बस को रुकवाया। बाइक पर सावन, मोहित गांव पल्हेड़ी सवार थे। जैसे ही बस रूकी, युवक आएं और उन्होंने नीरज को बस से नीचे उतार दिया। बस से नीचे उतार कर मोहित, बिट्टू व सावन ने ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से उस पर वार कर दिया। आरोपियों ने मामले की कहीं भी शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

इस बात पर दिया वारदात को अंजाम

छात्र नीरज का कहना है कि शुक्रवार सुबह वह बस में सवार होकर कॉलेज के लिए आ रहा था। बस में काफी भीड़ थी। आरोपी भी बस में ही सवार थे। भीड़ होने की वजह बस में पीछे से कुछ सवारियों ने धक्का दिया, जिससे वह आरोपियों से जा भिड़ा। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज की थी। गाली गलौज का विरोध नीरज ने मौके पर ही किया। इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने फिल्डिंग लगाकर वारदात को अंजाम दिया।