हिसार की आॅटो मार्केट की घटना, 6 महीने पहले ही महिंद्रा शोरूम पर भी हुई थी फायरिंग
गुर्जर गैंग ने ली फायरिंग करने की जिम्मेदारी
Hisar News (आज समाज) हिसार: शहर स्थित आॅटो मार्केट में शराब ठेके के बाहर बाइक पर सवार होकर आए 4 युवकों द्वारा फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गत दिवस देर सांय की है। इस दौरान फायरिंग करने वाले युवकों ने शराब के ठेके पर पथराव भी किया। हमलावार ठेके पर एक पर्ची फेंककर फरार हो गए। पर्ची पर लिखा था कि गुर्जर गैंग इस घटना की जिम्मेदारी लेता है। हमलावरों ने यह भी कहा कि वह गोलू गुर्जर के बंदे हैं। इसके बाद युवक वहां से फरार हो गए।
सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर बाइस सवार युवकों की तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। गौरतलब है कि 6 महीने पहले ही आॅटो मार्केट में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम भगत गुप्ता के महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग हुई थी। करीब 30 राउंड फायर किए थे। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शराब ठेके में मौजूद कर्मी और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने ठेके के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी कब्जे में ली है।
हवा में किए फायर
सिरसा के बप्पा गांव निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह आॅटो मार्केट मे शराब की दुकान पर काम करता है। मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे वह अपने दोस्त जींद के कर्मगढ़ निवासी बलकार के साथ दुकान पर मौजूद था। एक ही बाइक पर 4 युवक आए। आते ही एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवा में फायर कर दिया और दूसरे लड़के ने पत्थर उठाकर शराब की दुकान के गेट पर दे मारा। इसके बाद पर्ची फेंकी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी तेजनपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। थाना प्रभारी तेजनपाल का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल रात से बदलेगा मौसम, बारिश व ओले गिरने की संभावना