Rewari News: रेवाड़ी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

0
95
Rewari News: रेवाड़ी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Rewari News: रेवाड़ी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

धारूहेड़ा में फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: दिल्ली से कनीना थाने के पुलिस स्टेशन में आए युवक की लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक बाइक पर सवार था। किसी अज्ञात वाहन ने धारूहेड़ा में फ्लाईओवर पर उसे टक्कर मार दी। मृतक दिल्ली से कनीना थाने में पुलिस के बुलाने पर आया था। धारूहेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महेंद्रगढ़ के रसूलपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उसका बेटा योगेश (29) दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित डाइसन कंपनी में नौकरी करता था।

उसका और उसकी पत्नी नीतू का झगड़ा चल रहा था। योगेश की पत्नी ने कनीना थाने में शिकायत दे रखी थी। धारूहेड़ा थाना की जांच अधिकारी एएसआई प्रमिला ने बताया कि धारूहेड़ा फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है।

पत्नी ने दे रखी है योगेश के खिलाफ कनीना पुलिस को शिकायत

योगेश कनीना थाना पुलिस के बुलावे पर आया था, वहां से वापस लौटते समय धारूहेड़ा फ्लाईओवर पर उसकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत के चलते उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहां से वे गुरुग्राम आर्टिमिस अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 11-12 अप्रैल को हो सकता सीईटी