Rewari News: ट्राले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

0
115
ट्राले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Rewari News: ट्राले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अपने पिता को कंपनी में छोड़कर घर आ रहा था युवक
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: अपने पिता को कंपनी में छोड़कर वापस आ रहे एक बाइक सवार युवक को ट्राले ने टक्कर मार दी। जिस कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव गंगापुर निवासी अमित अपने परिवार के साथ काफी समय से बावल के गांव बनीपुर में रहता था। अमित के पिता यहीं पर एक कंपनी में काम करते है।

गुरुवार को सुबह अमित अपने किसी दोस्त की बाइक मांगकर अपने पिता को कंपनी में छोड़ने के लिए गया था। जब वह अपने पिता को कंपनी में छोड़कर वापस घर आ रहा था तो सर्विस लेन पर एक ट्रॉले से उसकी टक्कर हो गई। अमित की मौके पर ही मौत हो गई।

11वीं का छात्र था अमित

17 वर्षीय अमित 11 कक्षा में पढ़ता था। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो वह भी कुछ समय बाद पहुंची। पुलिस ने जाम को खुलवाया और यातायात सुचारु रूप से शुरू हुआ। लोगों ने बताया कि युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : नागरिक संसाधन सूचना विभाग की लापरवाही से बीपीएल राज्य बना हरियाणा