बीए सेकेंड ईयर का छात्र था रोहित
Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के समालखा कस्बे में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा बुडशाम नहर के पास हुआ। युवक गन्नौर से धान बेचने के लिए पानीपत अनाज मंडी आ रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगिंदर ने बताया कि वह गांव तेवड़ी, गन्नौर जिला सोनीपत का रहने वाला है। वह तीन बच्चों का पिता है।
जिनमें दो बेटे व एक बेटी है। उसके दोनों बड़े बच्चों की शादी हो चुकी है। उसका सबसे छोटा बेटा 21 वर्षीय रोहित था, जोकि बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। मंगलवार सुबह 9 बजे वह गांव से अपने ताऊ के बेटे की बाइक मांग कर पानीपत अनाजमंडी में धान बेचने के लिए गया था। दोपहर करीब 2:30 बजे परिजनों को सूचना मिली कि बुडशाम नहर पुल के पास उसका एक्सीडेंट हो गया है।
धान बेचने पानीपत अनाज मंडी आ रहा था रोहित
सूचना मिलने पर वह परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां देखा कि बाइक बिल्कुल टूटी हुई हालत में पड़ी थी। बाइक के पास एक क्षतिग्रस्त वेगनार कार भी खड़ी थी। वहीं पर उसके बेटे की डेड बॉडी सड़क किनारे रखी हुई थी। युवक गन्नौर से धान बेचने के लिए पानीपत अनाज मंडी आ रहा था।