Rewari News: रेवाड़ी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार टीचर की मौत

0
83
Rewari News: रेवाड़ी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार टीचर की मौत
Rewari News: रेवाड़ी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार टीचर की मौत

दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव साजरपुर के निकट हुआ हादसा
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव साजरपुर के निकट एक ओवरस्पीड ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बावल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

घटना बीते कल देर शाम की है। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जखरना गांव के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि वह दो भाई है। छोटा भाई अनूप राजस्थान के तिजारा क्षेत्र के एक गांव में टीचर के पद पर है। वह अपने गांव से राजस्थान के तिजारा क्षेत्र के एक गांव में जाने के घर से निकला था।

ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने कहा कि दिल्ली जयपुर एनएच 48 गांव साजरपुर के निकट ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नंबर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

National News : Rahul Gandhi फिर गलत मौके पर चले गए विदेश