रेस्टोरेंट मालिक के हाथ पर लगी गोली
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट के मालिक पर गोली चला दी। गनीमत रही के गोली रेस्टोरेंट मालिक के हाथ पर लगी। गोली चलाने से पहले बाइक सवार रास्ता पहुंचने से पहले रेस्टोरेंट मालिक के पास पहुंचे। उस समय वो अपना रेस्टोरेंट बंद करके घर जाने के लिए गाड़ी में बैठे थे। फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए। वहीं रेस्टोरेंट मालिक पर फायरिंग की घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकेबंदी की हुई है। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
रेवाड़ी जाने का पूछा रास्ता, कार का शीशा नीचे करने को बोला
जानकारी के अनुसार, डॉ. संदीप सैनी झज्जर शहर में ओल्ड बस स्टेंड इलाके में अपने पिता का रेस्टोरेंट चलाते हैं। संदीप प्रतिदिन की भांति बीती रात को रेस्टोरेंट बढ़ाकर घर जाने के लिए गाड़ी में बैठा था। इसी दौरान बाइक पर बदमाश आए और संदीप से रेवाड़ी जाने का रास्ता पूछा। रास्ता पूछने के बाद शीशा नीचे करने को बोला गया, लेकिन संदीप सैनी ने कार का शीशा नीचे नहीं किया।
गोली चलाने के बाद बदमाश हुए फरार
संदीप के अनुसार, इसी दौरान बदमाशों में से एक ने पिस्तौल निकाली और बंद शीशे पर ही गोली चला दी। गोली गाड़ी (छोटा हाथी) का शीशा तोड़ते हुए संदीप के हाथ में जा लगी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। संदीप ने वारदात की सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी।
संदीप को पीजीआई रोहतक किया रेफर
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। इस बीच संदीप को अस्पताल पहुंचा दिया गया था। गोली संदीप सैनी के हाथ में लगी। उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस वारदात को लेकर छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसानों और केंद्र के बीच 4 मई को होगी निर्णायक बैठक
ये भी पढ़ें : हरियाणा में इंस्पेक्टर भर्ती का मामला गरमाया