बाइक सवार बदमाशों ने बिल्डर का गला चोक कर की लूटपाट

0
286
Bike riding miscreants robbed the builder by strangulation
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
शाहबाद डेयरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बिल्डर का गला चोक करके उसको सडक पर गिरा दिया। उसकी लाखों रुपये की सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान कर उनकी धड़पकड़ की कोशिश कर रही है। वारदात उस वक्त हुई,जब इलाके में पुलिस उपायुक्त को जन सुनवाई के लिये आना था। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-11 रोहिणी शाहबाद डेयरी इलाके में रहने वाले विनोद गर्ग ने बताया कि उनको प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर का कारोबार है।

सोने की चैन को तोडकर बदमाश फरार

शनिवार सुबह करीब पौने नौ बजे जब वह मॉर्निंग वॉक करके घर की तरफ पैदल जा रहे थे। जब वह जी3एस के पीछे वाली सडक पर पहुंचे। अचानक से पीछे से एक युवक उसके पास आया। जिसने पीछे से गला चोक कर दिया। उनको सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी थी। उनके आगे अंधेरा सा छा गया था। बेहोशी की हालत में वह सडक पर गिर गए थे। बदमाश उनकी लाखों की सोने की चैन को तोडकर पास ही खड़े बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। उसको वहीं पर पड़ा देखकर एक राहगीर ने शोर मचाकर बाइक सवार बदमाशों का काफी दूरी तक पीछा किया था। लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए। वारदात के पास एक घर पर और सडक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई है। पुलिस को तुरंत वारदात की जानकारी दी गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन लूट व झपटमारी की वारदात होती रहती है। पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पाती है,इसलिए उनकी हिम्मत ज्यादा बढ़ जाती है। जिससे वो राहगीरों को टारगेट करते रहते हैं।