बाइक सवार बदमाशों ने दंपति पर की फायरिंग

0
536

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर:

जगाधरी मटका चौक के पास दंपती पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी । इसमें वे बाल-बाल बच गए । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई थी । भागीरथ कॉलोनी निवासी कन्हैया ने हुडा थाना पुलिस को शिकायत दी है कि 16 जुलाई रात साढ़े 10 बजे वह अपनी पत्नी शिवानी को स्कूटी सिखा रहा था । वे स्कूटी लेकर अपने घर से मछली मार्केट चौक की तरफ चल दिए । मटका चौक की तरफ से आ रहे तो स्कूटी उसकी पत्नी चला रही थी । जब वे सम्राट होटल के नजदीक पहुंचे तो पीछे से गोली चलने की आवाज आई । वहीं पीछे से एक बाइक पर तीन युवक आए । वहीं उसमें से एक युवक ने उस पर पिस्टल से एक गोली चला दी । गोली समा्रट होटल के दरवाजे पर जा लगी । बाइक सवार युवकों ने यह गोली उन्हें जान से मारने की नियत से की है । गोली चलाने वाले तीनों युवक वहां से फरार हो गए । बाइक पर नंबर नहीं था । इस शिकायत पर पुलिस ने धारा-307 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज् किया है ।