युवक की दो माह बाद होनी थी शादी
Karnal News (आज समाज) करनाल: काछवा रोड पर एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव सैदपुरा निवासी 26 वर्षीय चरणजीत के रूप में हुई है, जो करनाल में ही जिम ट्रेनर था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक युवक की सगाई हो चुकी थी और दो माह बाद उसकी शादी होनी थी। सदर थाना के पुलिस जांच अधिकारी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक द्वारा एक बाइक चालक को टक्कर मारी गई थी। जिसमें चरणजीत की मौत हो गई है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सैदपुरा निवासी मृतक के भाई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को उसका भाई झिलमिल ढाबे की तरफ से काछवा नहर पुल की ओर बाइक से जा रहा था। पृथ्वीराज चौहान चौक से 100 मीटर आगे कैथल रोड पर, ट्रक के चालक ने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चरणजीत सिंह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की जानकारी गुरप्रीत को एक अनजान व्यक्ति ने फोन पर दी। मौके पर पहुंचने पर उसने अपने भाई को खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में पाया। गंभीर हालत को देखते हुए गुरप्रीत ने तुरंत प्राइवेट वाहन की मदद से अपने भाई को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
गुरप्रीत ने बताया कि हम तीनों भाईयों में चरणजीत सबसे बड़ा भाई था। 1 माह पहले ही उसकी सगाई हुई थी और दो माह बाद उसकी शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। लेकिन चरणजीत की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
ये भी पढ़ें : Parliament: अंबेडकर मामले में बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…