Punjab Crime News : बठिंडा में बाइक सवारों ने चलाई गोलियां, सीसीटीवी में कैद

0
109
Punjab Crime News : बठिंडा में बाइक सवारों ने चलाई गोलियां, सीसीटीवी में कैद
Punjab Crime News : बठिंडा में बाइक सवारों ने चलाई गोलियां, सीसीटीवी में कैद

कांग्रेस नेता के भाई के घर पर किया हमला, कोई जानी नुकसान नहीं

Punjab Crime News (आज समाज), बठिंडा : प्रदेश सरकार जहां अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। वहीं अपराधी भी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। गुरुवार देर रात जहां कपूरथला में युवा भाजपा नेता की हत्या कर दी गई वहीं शनिवार देर रात बठिंडा में फायरिंग की वारदात सामने आई। बदमाशों ने यह फायरिंग कांग्रेस नेता के भाई के घर पर की। बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गोलीबारी की घटना कांग्रेस नेता किरणजीत गहरी के भाई जगदीप गहरी के घर पर हुई है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात बाइक सवार दो युवक जगदीप के घर के बाहर गोलियां चलाकर फरार हो गए। बाइक सवार बदमाश घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाजपा नेता की हत्या के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया

स्थानीय पुलिस ने गुरुवार रात को हुई भाजपा नेता की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या के कारणों का भी खुलासा कर दिया है। ज्ञात रहे कि सुल्तानपुर लोधी में गुरुवार रात को भाजयुमो ब्लॉक प्रधान की तेजधार हथियारों से हमला करके उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह एक कार्यक्रम से अपने दो साथियों के साथ लौट रहा था। जिस समय हमला हुआ उस समय तीनों बाइक पर सवार थे। आरोपियों ने तीनों पर जानलेवा हमला किया जिसमें भाजपा नेता हनी की मौत हो गई थी जबकि साथी अजय कुमार निवासी मोहल्ला सैय्यदां और अमनप्रीत सिंह निवासी मोहल्ला पंडोरी घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कार्तिक उर्फ काई, गौतम, नवीन सभी निवासी मोहल्ला सैय्यदां, गगन उर्फ बाबा निवासी मोहल्ला ज्वाला सिंह नगर और करण निवासी मोहल्ला पंडोरी हट साहिब के तौर पर हुई है। इन्होंने 21 नवंबर की रात करीब साढ़े भाजयुमो ब्लाक प्रधान हनी कुमार उर्फ नन्नू और उसके दोस्तों पर हथियारों से हमला किया था। एसएसपी ने बताया कि हनी की हत्या रंजिश में की गई है। आरोपियों के साथ हनी की बीते महीने रामलीला करवाने को लेकर भी झड़प हुई थी। मामला थाना सुल्तानपुर लोधी में दर्ज है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : भाजपा नहीं जगा पाई विश्वास, कैसे आसान होगी 2027 की राह