डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौत, बेटा घायल

0
309
Bike rider woman dies due to dumper collision son injured

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

शहर के पांबनी रोड स्थित ओमेक्स सिटी के पास डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसका लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला अपनी बेटी की रिंग सेरेमनी के लिए शॉपिंग करने के लिए जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

मां गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार गांव मुसिंबल निवासी ठाकुर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पांच नवंबर को उसकी छोटी बहन दीपा चौहान की रिंग सेरेमनी तय हुई थी। इसकी तैयारी के लिए उसका भाई जंग बहादुर तथा मां अनीता जगाधरी शॉपिंग करने के लिए जा रहे थे। जब वह पांबनी रोड से होते हुए ओमेक्स सिटी के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसका भाई व मां गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपित डंपर चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने उसकी मां व भाई को अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी मां अनीता को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके भाई का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : पार्सल भेजने के नाम पर युवती से ठगे पांच लाख 96 हजार रुपये

ये भी पढ़ें : ऑनलाइन टिकट कैंसिल करवाने के नाम पर व्यक्ति से ठगे चार लाख रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook