Jind News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

0
97
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Jind News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे दोनों बाइक सवार
Jind News (आज समाज) जींद: गांव मांडीखुर्द के निकट बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। अलेवा थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बिघाना निवासी कृष्ण तथा उसका दोस्त कश्मीरी बाइक पर सवार होकर शादी मे गांव बिटानी गए हुए थे। दोनों बीती देर रात बाइक से घर वापस लौट रहे थे। गांव मांडीखुर्द के निकट सामने से अज्ञात वाहन ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक अपने वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

कश्मीर सिंह को पीजीआई रेफर किया

राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल में पहुचाया। जहां पर चिकित्सकों ने कृष्ण को मृत घोषित कर दिया। जबकि कश्मीर सिंह की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। अलेवा थाना पुलिस ने मृतक के भाई श्रवण की शिकायत पर अज्ञात फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : नागरिक संसाधन सूचना विभाग की लापरवाही से बीपीएल राज्य बना हरियाणा