Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

0
179
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हादसे के बाद कार चालक मौके से हुआ फरार
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा पिहोवा में ढांड रोड पर हुआ। यहां पर एक स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। दोनों भाई बाइक पर शादी से अपने घर जा रहे थे। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

गांव भटेड़ी के पास हुआ हादसा

कैथल के फरल के चंद्रभान के मुताबिक, उसकी गांव में करियाणा की दुकान है और उसका भाई फ्रूट का काम करता था। वह 19 फरवरी को अपने गांव के सुनील कुमार उर्फ सोनू के साथ बाइक पर शादी समारोह में पिहोवा आए थे। शादी में शामिल होकर बाइक पर गांव लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े 6 बजे ढांड रोड पर भटेड़ी गांव के अड्डे के पास पहुंचे, तो सामने से आई कार ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी।

पुलिस ने दर्ज किया केस

चंद्रभान ने कहा कि कार की टक्कर लगते ही वह दोनों बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनको आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी पिहोवा पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने बाइक चला रहे उसके चचेरे भाई सोनू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेंगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन