Jind News: जींद में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

0
59
Jind News: जींद में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Jind News: जींद में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

रामपुरा गांव के पास हुआ हादसा
Jind News (आज समाज) जींद: जिले के गांव रामपुरा के पास शनिवार देर रात एक कार की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। युवक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। रात को वह फैक्ट्री से घर लौट रहा था। मृतक की पहचान सिल्लाखेड़ी गांव निवासी संजय उर्फ संजू (27) के रूप में हुई है।

मृतक संजय के भाई मोनू ने बताया कि उनके पास पुलिस का फोन आया था कि आपके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही वह अस्पताल में पहुंच गए। वह असंध रोड पर पोल्ट्री फार्म में नौकरी करता था। वह सुबह 8 बजे जाता था और शाम 6 बजे आ जाता था।

प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था संजय

पुलिस के मुताबिक संजय असंध रोड स्थित प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार रात को वह फैक्ट्री से अपने घर सिल्लाखेड़ी लौट रहा था। जैसी ही वह सफीदों के बाईपास पर रामपुरा गांव के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संजय कार के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

काफी मशक्कत के बाद कार के नीचे से निकाला शव

हादसे के बाद ड्राइवर अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। उस दौरान बारिश हो रही थी। आसपास से गुजर रहे एक्सीडेंट देख मौके पर पहुंचे। संजय बुरी तरह कार के नीचे फंसा हुआ था। राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद संजय को कार के पहिए के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था।

ये भी पढ़ें : Jharkhand News: धनबाद में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 80 छात्राओं को शर्ट उतारने के निर्देश देने का आरोप