- आरोपी के खिलाफ मारपीट व आर्म्स एक्ट के पानीपत में 8 व हिमाचल में एनडीपीएस एक्ट व धोखाधड़ी के 2 मामलें दर्ज है
Aaj Samaj (आज समाज),Bike Rider Arrested With Illegal Country Made Pistol,पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने सनौली में जलालपुर मोड़ पर बाइक सवार एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान शैंकी निवासी सनौली कलां के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सनौली में अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक काले रंग की प्लसर बाइक लेकर जलालपुर प्रथम मोड़ पर किसी के इंतजार में खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश दी तो युवक पुलिस टीम को देखकर बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को मौके पर ही काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान शैंकी पुत्र बालकिशन निवासी सनौली कलां के रूप में बताई।
अज्ञात युवक से 40 हजार रूपए में खरीदा था
तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई लोयर की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल 30 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसने उक्त अवैध देसी पिस्तौल करीब 6 महीने पहले सनौली अड्डे पर यूपी के एक राह अज्ञात युवक से 40 हजार रूपए में खरीदा था। आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ मारपीट व आर्म्स एक्ट के पानीपत में 8 व हिमाचल में एनडीपीएस एक्ट व धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज है। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी शैंकी के खिलाफ थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- PM Modi On Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक का संसद के दोनों सदनों में पारित होना ‘नए भारत’ का प्रमाण
- Special Parliament Session Update: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास, संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
- Canada Visa Services: भारत ने कनाडा से भारत आने वाले कनाडा नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया