Bike Rally of Divyang Jawans दिव्यांग जवानों की बाइक रैली अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर पहुंची

0
415
Bike Rally of Divyang Jawans

Bike Rally of Divyang Jawans

आज समाज डिजिटल, अमृतसर
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दिव्यांग कौशल विकास केंद्र (डीएसडीसी) के 11 विशेष रूप से दिव्यांग जवानों की बाइक रैली, जो दिल्ली से जम्मू तक बाइक की सवारी पर हैं, अटारी-वाघा सीमा पर पहुंची।

हम किसी भी समस्या के आगे नहीं झुकते : सुरिंदर सिंह

रैली का आयोजन विशेष रूप से दिव्यांग जवानों के लिए किया गया था, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने शरीर का कोई अंग खो दिया है। बीएसएफ कमांडेंट सुरिंदर सिंह ने कहा कि हम एक सैनिक की भावना को दिखाना चाहते थे, कि हम किसी भी समस्या के आगे नहीं झुकते।

7 अप्रैल को दिल्ली से शुरुआत की थी Bike Rally of Divyang Jawans

सिंह ने कहा कि हमने 7 अप्रैल को दिल्ली से शुरुआत की थी। इस बाइक रैली में कुल 11 जवानों ने हिस्सा लिया है।
कमांडेंट ने कहा कि सवारी दिल्ली से शुरू हुई और हम हिसार, अबोहर होते हुए अमृतसर पहुंचे। इसके अलावा हम जम्मू जाएंगे और खरकन होते हुए दिल्ली लौटेंगे। पूरी यात्रा लगभग 1400 किमी है और यह सिर्फ शुरुआत है हम भविष्य में और लंबी रैलियों की योजना बनाएंगे।

85 प्रतिशत दिव्यांग नागराज ने कहा कि यदि कोई मानसिक रूप से अक्षम महसूस नहीं करता है तो शारीरिक अक्षमता आपको नीचे नहीं ला सकती है या आपको कुछ भी करने से नहीं रोक सकती है।

Bike Rally of Divyang Jawans

Read Also : PM Modi Congratulates On Ram Navami रामनवमी पर पीएम मोदी ने दी बधाई , आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे

Connect With Us : Twitter Facebook