Bhiwani News: भिवानी में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 दोस्तों की मौत

0
146
Bhiwani News: भिवानी में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 दोस्तों की मौत
Bhiwani News: भिवानी में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 दोस्तों की मौत

बाइक पर शादी से लौट रहे थे दोनों दोस्त
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: शादी समारोह से बाइक पर सवार होकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक आपस में दोस्त थे। हादसा आज अलसुबह 3 बजे हुआ। मृतकों की पहचान भिवानी की नेहरू कॉलोनी निवासी सोमबीर (25) और रेलवे स्टेशन लाइन पार निवासी करीब मैनपाल (35) के रूप में हुई है।

पुलिस ने युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए है। जैन चौक पुलिस चौकी के जांच अधिकारी अरक नरेश ने बताया कि उन्हें बावड़ी गेट पर एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। मृतक सोमबीर के भाई दीपक के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

बावड़ी गेट पर हुआ हादसा

गुरुवार को सोमबीर और मैनपाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी जान-पहचान वाले के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी समारोह से वापस लौटते समय जब वे भिवानी के बावड़ी गेट पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। सोमबीर व मैनपाल को गंभीर चोटें आईं।

हादसे देख वहां से गुजर रहे एक गाड़ी वाले ने एंबुलेंस को फोन किया। इसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को भिवानी के अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने सोमबीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं मैनपाल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई लेकर जाते समय मैनपाल ने भी दम तोड़ दिया।

हेयर ड्रेसर का काम करता था सोमबीर

जोगेंद्र ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटे और एक बेटी है। तीसरे नंबर का सोमबीर था।? सोमबीर सेक्टर 13 में हेयर ड्रेसर का काम करता था। उसकी शादी करीब सवा साल पहले हुई थी। सोमबीर की पत्नी 4-5 महीने की गर्भवती है। सोमबीर के घर पर जल्दी ही खुशियां आनी थी, लेकिन इससे पहले एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई।

मजदूरी करता था मैनपाल

वहीं मैनपाल अभी अविवाहित था। वह मजदूरी करता था। सोमबीर के रिश्तेदार सुरेश ने कहा कि दोनों परिवार गरीब है।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेंगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन