पठानकोट: बाइक ने मारी टक्कर, बेटी को लेकर आ रहे व्यक्ति की मौत

0
374

राज चौधरी, पठानकोट:
तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक ने एक मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता भोआ एरिया में पड़ते गांव छन्नी निवासी अमनप्रीत सिंह ने पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में बताया कि वह नवोदया विदालय सैक्टर 25 चंडीगढ़ में टीचर की नौकरी करता है। वह एक हफ्ते की छुट्टी लेकर आया हुआ है। उसके पिता रघुबीर सिंह जवाहर नवोदय स्कूल नाजोचक से पीटी टीचर रिटायर्ड आए हुए है। उसके पिता अपनी बाइक पर सवार होकर उसकी बहन नवजोत कौर जोकि जवाहर नवोदय स्कूल नाजोचक में कंप्यूटर टीचर है,को नाजोचक छोड़ने के लिए गए थे। वह भी अपनी बाइक पर अपने निजी काम के लिए घरोटा गया था। जब वे घरोटा से वापिस आ रहा था तो नाला मोड के पास उसे उसके पिता मिल गए। वह अपनी-अपनी बाइक पर जंगल बस स्टेंड के पास पहुंचे तो सामने से एक बाइक जिसे एक युवक बड़ी तेजरफ्तार के साथ चलाते हुए आया। उस युवक ने अपनी बाइक उसके पिता के बीच टक्कर मारी। घटना स्थल से युवक बाइक छोड़ कर मौके से भाग गया। हादसे में उसके पिता सड़क पर गिरने से उनके सिर पर काफी चोटे लगी। उसने घायल पिता को कोटली स्थित प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचा। जहां डाक्टरों ने उसके पिता को मृत करार दे दिया। हादसे को अंजाम देने वाले बाइक सवार के नाम का पता लगा। सूचना मिलने पर मौके पर सदर थाने की पुलिस पहुंची। सदर थाने की पुलिस ने कुंडा निवासी सचिन कुमार के खिलाफ 304ए, 279, 337,427 के तहत मामला दर्ज किया है।