ट्रक से हुई टक्कर में बाइक चालक की मौत

0
240
Bike driver killed in collision with truck
Bike driver killed in collision with truck

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बीती रात ट्रक से हुई टक्कर में गांव बुचावास निवासी एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

अचानक ट्रक ने पीछे देखे बगैर साइड बदल दी

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई बदलुराम ने दी शिकायत में बताया कि वे गांव बुचावास के रहने वाले हैं। वे दो भाई हैं मृतक अभय सिंह उसका बड़ा भाई था। वे दोनों भाई मजदूरी का काम करते थे। बीती 16 जनवरी को मजदूरी करके समय शाम लगभग 7:30 बजे दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। बाइक को उसका बड़ा भाई चला रहा था तथा वह पीछे बैठा था। उनके आगे-आगे एक ट्रक बहुत गति व लापरवाही से चल रहा था। अचानक ट्रक ने पीछे देखे बगैर साइड बदल दी जिस कारण उनकी बाइक ट्रक में जा टकराई। इस हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया तथा वह पिछे गिर गया। उसने उठकर अपने घायल भाई को संभाला और एम्बुलेंस की सहायता से उसे महेंद्रगढ़ सरकारी अस्पताल लेकर आया। अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : Winter Special: ब्रेकफास्ट में ऐसे बनाएं स्टफ्ड सोया चीज पाव भाजी, एकदम आसान तरीके से

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook